ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग की शुरूआत 14 दिसंबर से होने वाली है. लेकिन इस बार की ये लीग थोड़ी अलग होगी कारण है टेक्नॉलजी. हम सेंसर्स वाले बल्ले देख चुके हैं. लेकिन अब बहुत जल्द यानी की टी20 लीग में क्रिकेट फैंस को माइक्रोचिप वाली गेंद भी देखने को मिलेगी. यानी की अब क्रिकेट गेंद के अंदर माइक्रोचिप डाला जाएगा. इस टेक्नॉलजी को कूकाबूरा गेंद के साथ सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाएगा.


ऑस्ट्रेलियाई बॉल बनाने वाली कंपनी अभी फाइनल स्टेज में है. स्मार्टबॉल की मदद से स्पीड, गेंद को किस वक्त हाथ से छोड़ा गया, प्री बाउंस और पोस्ट बाउंस जैसी जानकारियां मिल पाएंगी.

अंपायर्स को होगा फायदा

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टबॉल से डेटा लिया जा सकेगा. इससे अंपायर्स को अपना फैसला सुनाने में भी मदद मिलेगी तो वहीं डीआरएस रिव्यू सिस्टम में भी इससे अपंयार्स को फायदा होगा. इस गेंद की मदद से ये पता चल पाएगा कि क्या गेंद घास से छुई है या नहीं. वहीं करीबी मामलों में इस गेंद से अंपायर्स को अपना फैसला सुनाने में मदद मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कैस्प्रोविक्ज अधिकृत एक कंपनी यानी की स्पोर्टकॉर ने कूकाबूरा के साथ साझेदारी की है जिससे ऐसे टेक्नॉलजी को लाया जा सके. कंपनी ने कहा है कि ये इंटरनेशनल लेवल पर भी आएगी.