साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के साथ करार किया है. डिविलियर्स सीजन 2019-20 के लिए टीम के साथ जुड़े हैं. ब्रिसबेन हीट की टीम में डिविलियर्स न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेंगे.


ब्रिसबेन हीट के साथ करार करने के बाद डिविलियर्स ने ट्वीट कर लिखा, ''बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. बीबीएल में यह एक बेहतरीन टीमों में से एक है.''


 


डिविलियर्स इस सीजन के बीच में ब्रिसबेन के साथ जुड़ेंगे.


आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद डिविलियर्स दुनिया भर के क्रिकेट लीग की अगल-अलग फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं. डिविलियर्स भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं.


इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से पहले डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं जिसमें 46 अर्द्धशतक और 22 शतक शामिल है.


वहीं वनडे में डिविलियर्स ने 53.50 की औसत से 9577 रन अपने नाम किए हैं. वनडे फॉर्मेट में डिविलियर्स ने 53 अर्द्धशतक से साथ 25 शतक भी लगाए हैं. वनडे में डिविलियर्स का सर्वोच्च स्कोर 176 रनों का है.


इसके अलावा डिविलियर्स ने टी-20 इंटरनेशनल में 1672 रन बनाए जिसमें उन्होंने 10 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है.