Australia में धमाल मचा रहा है भारतीय मूल का ये खिलाड़ी, ली तीसरी हैट्रिक, BBL में किया कारनामा
BBL: बिग बैश लीग में भारतीय मूल के खिलाड़ी गुरिंदर सिंह संधू का जलवा देखने को मिल रहा है. सिडनी थंडर्स के गुरिंदर सिंह संधू ने पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ मैच हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.
Gurinder Singh Sandhu Hattrick: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बिग बैश लीग (Big Bash League) में भारतीय मूल के खिलाड़ी गुरिंदर सिंह संधू (Gurinder Singh Sandhu) का जलवा देखने को मिल रहा है. सिडनी थंडर्स के गुरिंदर सिंह संधू ने पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. गुरिंदर की ऑस्ट्रेलिया में ये तीसरी हैट्रिक है और बीबीएल में पहली. वह इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक ले चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई भी हैं.
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुरिंदर की गेंदबाजी के दम पर सिडनी थंडर्स ने पर्थ स्कोचर्स को 6 विकेट से हरा दिया. गुरिंदर ने अपने दो ओवर की लगातार तीन गेंदों पर हैट्रिक ली. उन्होंने पर्थ स्कोचर्स के कोलिन मुनरो, एरॉन हार्डी और लौरी इवांस का विकेट लिया. गुरिंदर ने पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुनरो को पवेलियन भेजा. इसके बाद गुरिंदर 14वां ओवर करने आए और पहली गेंद पर हार्डी और दूसरी गेंद पर लौरी को आउट किया. इस तरह उन्होंने दो ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की.
Gurinder Sandhu now has not one, not two, but THREE domestic hat-tricks to his name. INCREDIBLE!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2022
A BKT Golden Moment | #BBL11 pic.twitter.com/NUsnit0SFo
गुरिंदर बीबीएल में सिडनी टीम के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 4 ओवर फेंके और 22 रन देकर 4 विकेट झटके. गुरिंदर इससे पहले मार्श कप 2018 और 2021 में भी हैट्रिक ले चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं वनडे मैच
गुरिंदर संधू के माता -पिता का जन्म पंजाब में हुआ था. संधू ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच भी खेल चुके हैं.
जनवरी 2015 में, वह वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने थे. संधू अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में दो ही वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए.
ये भी पढ़ें- Johannesburg में Team India की हार से बेहद निराश हैं कप्तान KL Rahul, बताया कहां हुई चूक