महामारी की वजह से पिछले चार महीनों से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. कोरोना वायरस से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप काफी प्रभावित हुई है. इसी के मद्देनज़र बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल को आगे बढ़ाने के लिए कहा है. बीसीसी का मानना है कि रद्द हुए 8 मैचों को जल्दी करवा पाना मुमकिन नहीं है. बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में एक टेस्ट मैच, जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी.


बीसीबी के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा, "जब तक मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप साइकल को आगे नहीं बढ़ाया जाता है, तब तक कोई रास्ता नहीं है कि हम पहले साइकल के निर्धारित समय सीमा में उन आठ टेस्ट मैचों को खेल सकें."


उन्होंने कहा, "हम आगे देख रहे हैं कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ क्या करती है क्योंकि जब तक इसमें फेरबदल नहीं किया जाता है, तब तक रद्द किए गए आठ टेस्ट मैचों को खेलने की शायद ही कोई संभावना है."


बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने भी कहा कि अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन तय समय पर अगले साल होता है तो उन रद्द हुए टेस्ट मैचों को खेलने की संभावना बहुत कम होगी.


अगले साल होना है फाइनल


टेस्ट चैंपियनशिप में 9 देश शामिल हैं. सभी देशों को छह टेस्ट सीरीज खेलना है. इसमें तीन सीरीज घर में और तीन दूसरी टीम की मेजबानी में खेलनी है लेकिन सभी देश एक ही संख्या में टेस्ट नहीं खेलेंगे.


दो देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में 120 अंक दांव पर लगे होंगे. जुलाई 2019 से लेकर 31 जुलाई 2021 तक कुल 72 टेस्ट मैचे खेले जाने का कार्यक्रम था. दो सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीमों के बीच अगले साल जून में फाइनल होना तय है.


बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा, इसलिए एक झटके में मैच पलट देते हैं विराट कोहली