बांग्लादेशी क्रिकेट अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट खेलने पर लगा बैन हटा दिया है. बॉल टेंपरिंगमामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ अब पांच जनवरी से शुरू हो रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस के लिये खेल सकते हैं.


स्मिथ ने टीम के साथ करार कर लिया है और जनवरी के बीच में बीपीएल के दूसरे सीजन में टीम से जुड़ेंगे. वह पाकिस्तान के शोएब मलिक की जगह खेल रहे हैं.


बीसीबी प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा ,‘‘ हम पहले उन्हें अनुमति नहीं दे सके क्योंकि दूसरी फ्रेंचाइजी ने आपत्ति जताई थी. हमें आज चार फ्रेंचाइजी ने ईमेल भेजकर कहा कि उन्होंने आपत्ति वापिस ले ली है.


इससे पहले बांग्लादेश ने आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट से स्टीव स्मिथ को बाहर कर दिया था.


स्मिथ पर बीपीएल में खेलने को लेकर कुछ फ्रेंचाइजी ने ऐतराज जताया था जिसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्मिथ को इस टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया था. गेंद से छेड़खानी के मामले में स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के घरेलू शेफील्ड शील्ड और बिग बैश लीग में एक साल का बैन झेल रहे हैं.


वहीं स्मिथ के हमवतन खिलाड़ी पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर बीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिये खेलेंगे.