कोलकाता: एशिया उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स को जल्द ही चुनौती मिलने वाली है. भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना बना रहा है जो ईडन गार्डन्स से भी अधिक बड़ा और आधुनिक होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दो साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि वे पूर्बाचल में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक तैयार करने जा रहे हैं और इसका नाम प्रधानमंत्री शेख हसीना के नाम पर रखा जाएगा.
हसन ने आईसीसी बोर्ड की बैठक की समाप्ति के बाद कहा , ‘‘ हम चाहते हैं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक में शामिल हो. हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद है. ’’
यह स्टेडियम बांग्लादेश में क्रिकेट का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स ’ होगा और उनकी योजना कम से कम 50 हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेडियम के निर्माण की है.
ईडन गार्डन्स की क्षमता लगभग 68 हजार दर्शकों की है. बीसीबी अभी सरकार से जमीन के आवंटन का इंतजार कर रहा है.
हसन ने कहा , ‘‘ हमें जमीन मिलने का इंतजार है. जितनी जल्दी हमें जमीन मिलेगी उतनी जल्दी यह स्टेडियम तैयार होगा. अगर हमें जमीन मिल जाती है तो बीसीबी खुद ही स्टेडियम का निर्माण करेगा. यह बांग्लादेश का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम होगा जिसकी दर्शक क्षमता कम से कम 50 हजार होगी. ’’
उन्होंने कहा , ‘‘ उम्मीद है कि हम इसे डेढ़ से दो साल की समयसीमा के अंदर तैयार कर देंगे. यह दुनिया के सबसे आधुनिकतम स्टेडियमों में से एक होगा. ’’