नागपुर: सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त न्यायमूर्ति आर एल लोढ़ा समिति की बीसीसीआई के लिये की गयी सिफारिशों की प्रशंसा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने सुझाव दिया कि देश की अन्य खेल संस्थाओं के लिये भी इस तरह के प्रस्ताव होने चाहिए.


आजाद ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘बीसीसीआई एक बिगड़ैल बच्चे की तरह है जो एक खिलौने से खेलने का आदी है और वह क्रिकेट है और वे इसे नहीं छोड़ना चाहते. वे लोढ़ा समिति की सिफारिशों का विरोध क्यों कर रहे हैं. ’’


लोढ़ा समिति को उच्चतम न्यायालय ने नियुक्त किया था. समिति ने भारतीय क्रिकेट में आमूलचूल बदलावों की सिफारिश की है.