BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना जनरल मीटिंग (BCCI AGM) आज आयोजित होनी है. इस मीटिंग में बोर्ड अध्यक्ष से लेकर अन्य नए पदाधिकारियों की घोषणा के साथ-साथ कुछ अन्य बड़े फैसले भी होने हैं. दक्षिण मुंबई की 5-स्टार होटल में यह बैठक होनी है. यहां देश के सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को फंड देने से लेकर महिला आईपीएल तक जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी.


क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो BCCI इस बैठक में स्टेट यूनिट्स को 30-30 करोड़ रुपए देने का एलान भी करेगा. यहां उत्तर-पूर्वी राज्यों और कुछ नए छोटे राज्यों को दिए जाने वाली राशि थोड़ी कम हो सकती है. सभी राज्यों के स्टेट एसोसिएशन को इसके बारे में बता भी दिया गया है.


घरेलू मैचों की मेजबानी लागत बढ़ी
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और विजय मर्चेंट ट्रॉफी जैसे कुछ प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंटों की मेजबानी शुल्क में वृद्धि हुई है. इन सभी टूर्नामेंटों की मैच-डे फीस एक लाख रुपये से बढ़कर 1.75 लाख रुपए कर दी गई है. इसके साथ ही BCCI ने इन घरेलू टूर्नामेंटों के लिए डे-नाइट मैचों की मेजबानी की सब्सिडी भी एक लाख रुपए बढ़ा दी है. इसे 3.50 लाख प्रति मैच से बढ़ाकर 4.50 लाख कर दिया गया है. फ्लडलाइट की बढ़ती लागत व अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए यह लागू किया गया है.


रोजर बिन्नी बनेंगे अध्यक्ष
आज BCCI AGM में रोजर बिन्नी नए बोर्ड अध्यक्ष चुने जाएंगे. वह BCCI के 36वें अध्यक्ष होंगे. उनके साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे बड़े पदों के लिए भी नए पदाधिकारी की घोषणा होगी. इस मीटिंग में अगले साल होने वाले महिला IPL के सम्बंध में भी कोई बड़ी अपडेट सामने आ सकती है.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज


Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत