नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज सुप्रीम कोर्ट में लोढ़ा कमेटी के आरोपों के खालिफ अपना जवाब दाखिल करते हुए कमेटी के तमाम आरोपों से साफ इंकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशें नजरअंदाज करने से भी इनकार करते हुए अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट की संस्था बीसीसीआई ने वोटिंग के जरिए लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को नामंज़ूर किए जाने की बात भी कही. 



इसके साथ ही बीसीसीआई ने कहा, 'हम जस्टिस लोढ़ा को भेजे गए 40 मेल कोर्ट में पेश करेंगे. यह सच नहीं है कि हमने कमिटी के संदेशों का जवाब नहीं दिया.'



बीते कुछ दिनों से बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच चल रही तनातनी के बीच आज बीसीसीआई का ये जवाब काफी अहम है. जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के भविष्य पर भी फैसला होगा.



आरएम लोढ़ा कमेटी की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि 'हमने वे सारी बातें अपने रिपोर्ट में कह दी हैं, जो हम कहना चाहते थे. अब सुप्रीम कोर्ट को इसपर संज्ञान लेना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस केस में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई पर कोई सख्त फैसला दे सकता है.'



खबरों के मुताबिक बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की कुछ सिफारिशें मानने को तैयार नहीं है. जिसके लिए पहले ही सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे चुका है. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस केस में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई पर कोई सख्त फैसला दे सकता है.