Team India Victory Parade: बारबाडोस का केनसिंगटन ओवल मैदान, जहां भारत ने टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था. टीम इंडिया हालांकि चक्रवात के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी, लेकिन अब सभी खिलाड़ी जल्द ही अपने वतन वापस लौटने वाले हैं। अगर आपको याद हो तो भारत जब 2007 में विश्व विजेता बना तब भारतीय टीम ने सड़कों पर आकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 2024 की विश्व विजेता टीम इंडिया के लिए खास प्लान तैयार किए हैं.


खुली बस में होगी विक्ट्री परेड


2007 विश्व कप के समय भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खुली बस में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा था. अब बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह टीम इंडिया नई दिल्ली में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी और उनके साथ ब्रेकफास्ट भी करेगी. उसके बाद पूरी टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई भेजा जाएगा. गुरुवार शाम 5 बजे भारतीय टीम खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी, जो एनसीपीए स्टेडियम से चलकर वानखेड़े स्टेडियम पर जाकर रुकेगी. यह परेड करीब एक किलोमीटर तक चलेगी. जश्न का माहौल चरम पर होगा और टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम के अंदर भी विक्ट्री लैप लगाने वाली है, जहां खिलाड़ियों के हाथ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी होगी.


वानखेड़े स्टेडियम में टिकट फ्री


अगर क्रिकेट प्रेमी वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का विक्ट्री लैप देखना चाहते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस जश्न के दौरान लोग मुफ्त में स्टेडियम में एंट्री ले सकेंगे. अटकलें हैं कि कई जानीमानी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. ऐसे में विक्ट्री परेड में हजारों की भीड़ इकट्ठा होने का अनुमान है.


BCCI देगी 125 करोड़


BCCI सचिव जय शाह पहले ही एलान कर चुके हैं कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को 125 करोड़ की प्राइज़ मनी दी जाएगी. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान ही भारतीय टीम को यह इनामी राशि दी जाएगी. 2007 की विश्व विजेता टीम की बात करें तो बताया जाता है कि उस समय BCCI ने 3 मिलियन डॉलर की इनामी राशि आवंटित की थी. वहीं 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों में 39 करोड़ रुपये बांटे गए थे. BCCI सचिव जय शाह ने X के माध्यम से सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे उन्हें टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में ज्वाइन करें. 4 जुलाई को शाम 5 बजे से परेड शुरू होगी. 




यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान सीरीज पर अपडेट, विदेशी क्रिकेट बोर्ड ने रखा प्रस्ताव; द्विपक्षीय श्रंखला पर लगेगी मुहर?