BCCI Angry with Virat and Shastri: विराट कोहली और रवि शास्त्री से बीसीसीआई नाराज, बिना अनुमति पब्लिक इवेंट में लिया था हिस्सा- रिपोर्ट
BCCI Angry with Virat and Shastri: बोर्ड ने लंदन में पिछले हफ्ते एक पब्लिक इवेंट में शामिल होने पर दोनों से नाराजगी जताई है. सूत्रों के अनुसार इसमें शिरकत करने के लिए इन दोनों ने अनुमति नहीं ली थी.
![BCCI Angry with Virat and Shastri: विराट कोहली और रवि शास्त्री से बीसीसीआई नाराज, बिना अनुमति पब्लिक इवेंट में लिया था हिस्सा- रिपोर्ट BCCI Angry with Virat and Shastri: BCCI Angry with Virat and Shastri for attending a crowded book launch event BCCI Angry with Virat and Shastri: विराट कोहली और रवि शास्त्री से बीसीसीआई नाराज, बिना अनुमति पब्लिक इवेंट में लिया था हिस्सा- रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/7bf3c99c16866a00ff147827651b26d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI Angry with Virat and Shastri: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से खुश नहीं है. बोर्ड ने लंदन में पिछले हफ्ते एक पब्लिक इवेंट में शामिल होने को लेकर कोहली और शास्त्री से नाराजगी जताई है. सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए इन दोनों ने बीसीसीआई और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) दोनों ही से अनुमति नहीं ली थी. बता दें कि रविवार को रवि शास्त्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके करीबी संपर्क में रहे बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के भी सोमवार को कोविड पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और शास्त्री समेत टीम इंडिया के कई सदस्य पिछले मंगलवार को एक बुक लॉन्च में शामिल हुए थें. ये पब्लिक इवेंट एक होटल में आयोजित किया गया था, जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी थी. कार्यक्रम के दौरान शास्त्री और कोहली ने मंच भी साझा किया था. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर बोर्ड से अनुमति नहीं ली गई थी.
बीसीसीआई मांगेगा कोहली और शास्त्री से सफाई
बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने सोमवार को बताया, "इस इवेंट के फोटो बोर्ड के साथ शेयर कर दिए गए हैं. बीसीसीआई इस मामले की जांच करेगा. इस घटना से बोर्ड को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कोच और कप्तान को इस को लेकर अपनी सफाई पेश करने के लिए कहा जाएगा. इस मामले में टीम इंडिया के एड्मिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरीश डोंगरे से भी जवाब तलब किया जाएगा."
ईसीबी से संपर्क में है बीसीसीआई
साथ ही इस आला अधिकारी ने बताया, "ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने इस इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर ईसीबी से भी अनुमति नहीं ली थी. बीसीसीआई इस मामले को लेकर ईसीबी से संपर्क साधे हुए है ताकि आगे सीरीज के दौरान इस तरह की कोई और घटना ना हो." साथ ही उन्होंने बताया, "फिलहाल हम सब शास्त्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही रिकवर हो जाएंगे. बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के सिलेक्शन की मीटिंग है. इस मामले पर उसमें चर्चा की जा सकती है."
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)