Team India New Kit Sponsor: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर का एलान बीसीसीआई की तरफ कर दिया गया है. भारतीय टीम के नए किट स्पॉन्सर के तौर पर जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास के नाम का एलान किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी 22 मई को दी.
अभी भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर किलर जीन्स है, जिनका अनुबंध 31 मई को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद एडिडास का लोगो भारतीय टीम की जर्सी WTC फाइनल मुकाबले से दिखाई देगा. भारतीय टीम को इंग्लैंड को द ओवल मैदान पर 7 जून से WTC फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर के तौर पर किलर जीन्स के साथ काफी कम समय के लिए अनुबंध किया गया था. किलर से पहले MPL भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर था. BCCI सचिव ने एडिडास के नाम का एलान करने के साथ खुशी भी व्यक्त की.
जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमें यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही कि BCCI ने एडिडास के साथ भारतीय टीम के अगले किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया है. हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वियर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश हैं.
सिर्फ 5 महीने के लिए किलर बना था किट स्पॉन्सर
भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर के तौर पर MPL ने साल 2023 तक के अंत तक BCCI से करार किया था. लेकिन उन्होंने बीच में ही इस अनुबंध को खत्म करने का फैसला किया. इसके बाद सिर्फ 5 महीने के लिए किलर जीन्स के साथ BCCI ने किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया था. BCCI की तरफ से अभी तक एडिडास के साथ करार की राशि को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. इससे पहले MPL भारतीय बोर्ड को 65 लाख रुपए प्रति मैच भुगतान करता था.