नई दिल्ली: महिला विश्व कप दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने 50 लाख के इनाम की घोषणा की है. बोर्ड टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रर्दशन के लिए सभी सदस्य को 50-50 लाख रुपए देगी.  



भारतीय टीम 6 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर 12 साल बाद फाइनल में पहुंची है. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला कल इंग्लैंड के साथ होगा. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हरा कर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. अगर भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड को हरा देती है तो यह पहला मौका होगा जब टीम विश्व कप अपने नाम करेगी.



हालांकि भारतीय टीम लीग चरण के मैच में इंग्लैंड को हरा चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और कल होने वाले फाइनल मैच में भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी.