IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम
IPL 2025: BCCI के नए नियम के बाद अब हर बार मेगा ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा करने में अगर नाकाम रहते हैं तो ऑक्शन के लिए अयोग्य करार दिए जाएंगे.
![IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम BCCI announce Strict Rule for Overseas players makes Registration mandatory IPL Auction 2025 here know latest sports news IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/3d27c34efdfbd93347322412e99c7aca1727605866749428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Auction Rule For Oversease Players: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेनशन और अन्य नियम जारी कर दिए हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बैठक के बाद ऑक्शन के लिए टीमों की राशि बढ़ाने का फैसला किया. अब आईपीएल टीमें ऑक्शन में 120 करोड़ रूपये तक खर्च कर पाएंगी. साथ ही आईपीएल टीमें अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी और राइट टू मैच कार्ड होगा, लेकिन इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम होंगे. इस नए नियम के बाद विदेशी खिलाड़ियों को पूरे सीजन उपलब्ध रहना होगा.
बीसीसीआई के नए नियम के बाद अब हर बार मेगा ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा करने में अगर विदेशी खिलाड़ी नाकाम रहते हैं तो ऑक्शन के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा. इसके अलावा अगर ऑक्शन में कोई टीम किसी खिलाड़ी को खरीदती है और सीजन की शुरूआत से पहले वह खिलाड़ी खुद को अनुपलब्ध बताता है तो उस संबंधित खिलाड़ी को टूर्नामेंट में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उस खिलाड़ी को 2 सीजन तक ऑक्शन में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं होगा.
पिछले कई वर्षों में ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मामूली व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए खुद को सीजजन के लिए अनुपलब्ध बता दिया. इससे संबंधित आईपीएल टीम की रणनीति और गेम प्लान पर बुरा असर होता है. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने सख्त फैसला लिया है. अब विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए बीसीसीआई दिशानिर्देशों का पालन हर कीमत पर करना होगा. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के नए फैसले के बाद आईपीएल टीमों के लिए रणनीति बनाना आसान होगा.
ये भी पढ़ें-
PCB: मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिलेक्टर का पद छोड़ा, खुद बताई छोड़ने की वजह
IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा के फैंस को लगेगा झटका? आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)