एक्सप्लोरर
Advertisement
INDW vs WIW: BCCI ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए किया भारतीय महिला टीम का ऐलान
INDW vs WIW: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय महिला और वेस्टइंडीज़ महिला टीम के लिए ये दौरा काफी लंबा है.
इस दौरे पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एटीगुआ में तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. जबकि सेंट लूसिया और गुयाना में भारतीय टीम 5 टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज़ का आगाज़ 1 नवंबर से होगा. जबकि सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा.
मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई हुई है. जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस सीरीज़ का पहला टी20 मैच भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत लिया है. जबकि दूसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया है.
भारतीय महिला टीम की दिग्गज मिताली राज जिन्होंने हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, वो विंडीज़ दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी करेंगी.
जबकि हरमनप्रीत कौर ही इस दौरे पर भी टी20 टीम का नेतृत्व करेंगी. हरमनप्रीत के नेतृत्व में ही भारतीय टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेल रही है. हरमन ने अपने बल्ले और नेतृत्व क्षमता से सभी का विश्वास जीता है.
विंडीज़ दौरे कि लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:
वनडे टीम: मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर(उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमीमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, हेमलथा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), प्रिया पूनिया, सुषमा वर्मा
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमीमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ती, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), अरुणधती रेड्डी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion