ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, ईशान किशन की हुई वापसी
Ishan Kishan: ईशान लंबे वक्त बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया, जिसमें ईशान किशन को भी मौका मिला.
Ishan Kishan In India-A Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया. इस टीम में लंबे वक्त से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हुई. वहीं बोर्ड ने रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया. तो आइए जानते हैं कि इस दौरे पर और किन-किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली.
दरअसल भारतीय बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 31 अक्टूबर से दो फर्स्ट क्लास (चार दिवसीय) मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद इंडिया-ए की टीम भारत की सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ तीन दिन के इंट्रा स्क्वाड मैच में हिस्सा लेगी.
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला फर्स्ट क्लास मैच मकाय में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला मेलबर्न में होगा. फिर सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ इंडिया-ए का इंट्रा स्क्वाड मैच पर्थ में खेला जाएगा.
सीनियर टीम से बाहर हैं ईशान किशन
बता दें कि ईशान किशन ने भारत की सीनियर पुरुष टीम के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में टी20 के जरिए खेल था. इसके बाद ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक लिया था, लेकिन ईशान इस ब्रेक के बाद अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं.
इंडिया-ए के तीनों मैचों का शेड्यूल
इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए पहला चार दिवसीय मैच- 31 अक्टूबर से 03 नवंबर तक
इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए दूसरा चार दिवसीय मैच- 07 नवंबर से 10 नवंबर तक
इंडिया-ए बनाम सीनियर टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड मैच- 15 नवंबर से 17 नवंबर तक.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-ए टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) October 21, 2024
Ruturaj Gaikwad to lead India A for tour of Australia.
Squad details 🔽 #TeamIndia
ये भी पढ़ें...
Watch: आयुष बदोनी का कैच देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, फील्ड पर बन गए 'सुपरमैन'; वीडियो वायरल