BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, जानें किसे-किसे मिली जगह
INDW vs NZW: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी. जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी.
India Squad For New Zealand Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी. जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयानिधि हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल क्या है?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से हो रहा है. इसके बाद दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है. इस सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली टीम इंडिया में जगह
सयाली सतगारे के अलावा तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा को पहली बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हालांकि, इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट के कई बड़े नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर नहीं आएंगे. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी. ऋचा घोष 12वीं के एग्जाम के वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगी. वहीं, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आशा शोभना चोटिल का शिकार हो गई थी. इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नजर नहीं आएंगी. साथ ही तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-