ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद BCCI ने की भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नकद पुरस्कार दने का एलान किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलियाई में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराने का कारनामा किया है.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने भारती टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे सभी खिलाड़ियों को बोनस के तौर पर 15-15 लाख रुपए देने का एलान किया है. इसके साथ ही टेस्ट टीम में शामिल रहे सभी रिजर्व खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए दिया जाएगा.
टीम के खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों को भी नकद इनाम दिए का एलान किया है. कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों को बोर्ड 25-25 लाख रुपये और टीम के सपोर्टिग स्टाफ (नॉन-कोचिंग) को उनके वेतन और फीस के बराबर बोनस दिया जाएगा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है. उसने हाल में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया. भारत के चेतेश्वर पुजारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ सीरीज चुना गया.
भारत ने एडीलेड में पहले और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि मेजबान टीम पर्थ में हुए दूसरे मैच को अपने नाम करने ममें सफल रही थी. सिडनी में चौथा और अंतिम मैच खराब मौसम के कारण ड्रॉ रहा था.
ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 12 जनवरी से खेला जाएगा.