India Home Schedule 2021-22: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2021-22 सत्र में टीम इंडिया (Team India) के घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच देश में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. बीसीसीआई के मुताबिक अगले आठ महीनों में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर), वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी.
यहां जानें पूरा शेड्यूल
इस बीच भारतीय टीम दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. बीसीसीआई के मुताबिक अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा 10 दिनों का होगा, जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं.
न्यूजीलैंड के साथ कब खेले जाएंगे मैच?
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टी-20 मुक़ाबला जयपुर में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा मैच रांची और कोलकाता में खेला जाएगा. 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच ये तीन मैच खेले जाएंगे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच कानपुर और मुम्बई में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच शुरू होगा 29 नवंबर से और दूसरा टेस्ट 7 दिसंबर से खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम इंडिया का शेड्यूल जान लीजिए
वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ 6 फरवरी 2022 से लेकर 12 फरवरी 2022 के बीच 3 वनडे मैच खेलेगी. ये मैच अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच का आयोजन कटक, विशाखापटनम और त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे. श्रीलंका की टीम भारत दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगी. ये मैच बेंगलुरु और मोहाली में खेले जाएंगे. श्रीलंकाई टीम तीन टी20 मैच खेलेगी, जो मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में होंगे.
इसके अलावा 2022 के आईपीएल के बाद जून के महीने में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ये मैच 9 जून से लेकर 19 जून के बीच मे खेले जाएंगे. इन मैचों के स्थान चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर , राजकोट और दिल्ली होंगे. रोटेशन नीति के तहत सीमित ओवरों के 17 मैचों के स्थल का चयन किया गया है. इसमें जयपुर, रांची, लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली को मेजबानी का मौका मिलेगा.
इस वजह से टी-20 मैचों की संख्या ज्यादा
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय इस लिए रखे हैं, क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया में एक और विश्व कप होना है. उस बड़े आयोजन से पहले हमें पर्याप्त संख्या में मैच खेलने की जरूरत है.’’चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ेंः Domestic Cricketers: BCCI ने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस बढ़ाई, जानें अब खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मैदान पर लौटेंगे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू