(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Tour of West Indies: वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम घोषित, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. 17 जुलाई को भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद खिलाड़ी सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे.
India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भारत-वेस्टइंडीज मैच की घोषणा कर दी है. भारत का यह दौरा 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. 17 जुलाई को भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद खिलाड़ी सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल में खेले जाएंगे.
वहीं 3 टी20 मुकाबलों में पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के ब्रायन लारा स्टेडियम में तो दूसरे और तीसरा टी20 मैच सेंट किट्स एंड नेविस में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अमेरिका जाएंगी. वहां फ्लोरिडा के लॉडरहिल में दोनों मुकाबले खेले जाएंगे.
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे सभी वनडे
सीरीज का पहला वनडे मैच 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. तीनों वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे. वहीं पहला टी20 मैच 29 जुलाई, दूसरा 1 अगस्त और तीसरा 2 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 6 और 7 अगस्त को चौथा और पांचवां टी20 मैच होगा.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
- दूसरा वनडे: 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
- तीसरा वनडे: 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
- दूसरा टी20: 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
- तीसरा टी20: 2 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
- चौथा टी20: 6 अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा
- पांचवां टी20: 7 अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा
ये भी पढ़ें-
VIDEO: Tymal Mills ने हवा में उछलकर पकड़ा बेहद मुश्किल कैच, मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर कर की तारीफ
Cricket News: रवि अश्विन का बड़ा बयान, कहा- मैं अपनी परफॉर्मेंस का बिल्कुल भी रिव्यू नहीं करता