India Tests Squad Against NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. पहले मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है लेकिन दूसरे टेस्ट में वे ही टीम इंडिया को लीड करेंगे.


चयनकर्ताओं ने थकावट और वर्कलोड की बातों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के कुछ नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया है. इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है.






न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा को भी चयनकर्ताओं ने आराम दिया है. इससे पहले टेस्ट मैचों की कप्तानी के लिए रोहित के नाम की भी चर्चा थी लेकिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने रोहित को भी आराम देने का मन बनाया है.


मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑफ स्पिनर जयंत यादव की टीम में वापसी हुई है. गौरतलब है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर से खेलना है. वहीं, दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर निकलना है. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ यह होगी टीम इंडिया
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेट-कीपर), केएस भरत (विकेट-कीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज


T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले- भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, विराट जल्द टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे