Indian Premier League: आईपीएल के 16वें प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीखों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से 21 अप्रैल की शाम को शेड्यूल का एलान कर दिया गया. जिसमें इस सीजन का पहला क्वालीफायर 23 मई और एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला 26 और 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.






इस सीजन के लीग स्टेज के मुकाबलों का अंत 21 मई को होगा. इसके बाद प्लेऑफ स्टेज के मैचों का आयोजन किया जाएगा. 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले पहले क्वालीफायर में प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच में मुकाबला खेला जाएगा.


इसके बाद 24 मई को इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच में चेन्नई के मैदान पर ही मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस मैच में पहले क्वालीफायर मैच में हार का सामना करने वाली टीम और एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम के बीच में मुकाबला खेला जाएगा.


28 मई को खेला जाएगा आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला


इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को आयोजित किया जाएगा. इस सीजन का पहला मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला यहीं आयोजित किया गया था. इस सीजन को लेकर बात की जो तो कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें अभी तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं. इसके बाद प्लेऑफ मैचों का आयोजन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: इस सीजन आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही