India tour of Sri lanka schedule announced: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है. टीम इंडिया 26 जुलाई से श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद 1 अगस्त से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, अभी तक दोनों बोर्ड ने इन सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया है. 


भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को पहले टी20 के साथ होगी. यह मैच भारतीय समय के अनुसार, शाम सात बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले में ही दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं 29 जुलाई को टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला जाएगा. ये मैच भी पल्लेकेले में ही होगा. 






टी20 सीरीज के बाद एक अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को, दूसरा मैच 4 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. 


इसी दौरे से शुरू होगा गंभीर का दौर


भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. भारत के श्रीलंका दौरे से ही गंभीर अपना कार्यभार संभालेंगे. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज गौतम गंभीर का बतौर कोच पहला असाइनमेंट होगी. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने भारत के नए टी20 कप्तान का एलान नहीं किया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. ऐसे में अब टीम इंडिया नए कप्तान की अगुवाई में खेलेगी. बीसीसीआई ने अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया है.