जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, धवन होंगे कप्तान; विराट-रोहित को मिला रेस्ट
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.
![जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, धवन होंगे कप्तान; विराट-रोहित को मिला रेस्ट BCCI announces Team India for ODI series against Zimbabwe, Dhawan will be captain; Virat-Rohit got rest जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, धवन होंगे कप्तान; विराट-रोहित को मिला रेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/41a392371e58f15f6f1f4cdef3bbddd7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Tour Of Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की हुई वापसी
स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और स्विंग बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. दीपक तो चोट की वजह से आईपीएल 2022 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे.
पहली बार राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया से आया बुलावा
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले उन्हें भारत की टी20 टीम में मौका मिल चुका है. इसके अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
जिम्बाब्वे में टीम इंडिया 18, 20 और 22 अगस्त को तीन वनडे मैच खेलेगी. ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत का छह साल में पहला जिम्बाब्वे दौरा है. पिछली बार भारत तब आया था, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने जून-जुलाई 2016 में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले थे.
यह भी पढें-
CWG 2022: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल, वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)