Team India Squad For Zimbabwe Tour: BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस दौरे के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं शुभमन गिल को कप्तानी मिली है. इस दौरे के लिए पहली बार नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. हालांकि, विकेटकीपर संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा हैं. 


बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. 


आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए हैं. इसमें ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई शामिल हैं. बीसीसीआई ने बिल्कुल नए खिलाड़ी जिम्बाब्वे भेजने का एलान किया है. 


जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में कप्तान शुभमन गिल के साथ बैटिंग विभाग में यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और रियान पराग हैं. वहीं विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को चुना गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी हैं. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे को मौका मिला है. 


जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: डेविड वॉर्नर के दोस्त ने जाहिर की अपनी ख्वाहिश, जानें क्या बोले उस्मान ख्वाजा