BCCI Announces The Release Of Tender For Title Sponsor Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू सीरीज के लिए टाइटल स्पॉन्सर को लेकर टेंडर जारी कर दिए हैं. बीसीसीआई की तरफ से टाइटल प्रायोजक अधिकार घरेलू सीरीज में हासिल करने के लिए सभी जानकारी टेंडर प्रक्रिया के लिए जारी सूचना में दी गई है. साल 2022-23 के घरेलू सीजन के लिए मास्टरकार्ड ने टाइटल स्पॉन्सर अधिकार हासिल किए हुए थे, जो अब खत्म हो गए हैं. इस कारण अब बीसीसीआई को फिर से इसे जारी करना पड़ा है.


बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए टेंडर में दी गई जानकारी के अनुसार इसे भरने वाली कंपनियां इन्विटेशन टू टेंडर (ITT) में शामिल सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 21 अगस्त तक जमा कर पायेंगी. इस टेंडर को खरीदने के लिए 1 लाख रुपए की फीस अदा करनी पड़ेगी जिसपर 18 फीसदी जीएसटी भी देना पड़ेगा. इसके अलावा यह फीस रिफंड भी नहीं होगी.


बीसीसीआई ने इससे पहले जून महीने में भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर के तौर पर एडिडास के साथ करार किया था. वहीं पिछले महीने में टीम इंडिया की जर्सी के लीड स्पॉन्सर के तौर पर Dream11 के साथ बीसीसीआई ने करार किया था.


भारतीय टीम का व्यस्त होगा आगामी घरेलू सीजन


भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी घरेलू सीजन में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इसमें टीम इंडिया को सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप से ठीक पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. साल 2024 की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके अलावा घरेलू सीजन भी इस दौरान खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: विकेटकीपिंग पर जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ा स्लिप का हैरतअंगेज़ कैच! वीडियो देख रहे जाएंगे दंग