Ranji Trophy: BCCI ने रणजी ट्रॉफी अगले साल आयोजित करने का किया फैसला, 20 सितंबर से शुरू होगा घरेलू क्रिकेट सीजन
कोरोना की वजह से पिछले साल भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था. अब बीसीसीआई ने इसे अगले साल जनवरी से आयोजित कराने का फैसला लिया है.
![Ranji Trophy: BCCI ने रणजी ट्रॉफी अगले साल आयोजित करने का किया फैसला, 20 सितंबर से शुरू होगा घरेलू क्रिकेट सीजन BCCI announces to organize Ranji Trophy next year domestic cricket season will start from September 20 Ranji Trophy: BCCI ने रणजी ट्रॉफी अगले साल आयोजित करने का किया फैसला, 20 सितंबर से शुरू होगा घरेलू क्रिकेट सीजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/c598c01fe15e7e7e12c316dc0b153736_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranji Trophy Dates: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के मुताबिक नए घरेलू सीजन की शुरुआत महिला अंडर-19 वनडे और पुरुष अंडर-19 विनू मनकाड ट्रॉफी के साथ 20 सितंबर से होगी. इन दोनों टूर्नामेंटों का आयोजन पिछले साल महामारी के कारण नहीं हुआ था. इस बार इनका आयोजन 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक होगा और यह 29 दिनों तक चलेगा.
रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी पिछले साल नहीं हुआ था और बीसीसीआई ने कहा कि वह भारत सरकार और राज्य संघों के साथ करीब से काम कर रहा है. रणजी ट्रॉफी का आयोजन पांच जनवरी 2022 से 20 मार्च 2022 तक होगा.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिख कर कहा, "महामारी हम सभी के लिए काफी कठिन रही. हमें इसके कारण कुछ कड़े फैसले भी लेने पड़े. बीसीसीआई की तरफ से मैं हमारे सभी राज्य संघों, प्रशासकों, मैच अधिकारियों, कोचों और खिलाड़ियों को उनके संयम तथा हालात को समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
रिलीज में राज्य संघों को बताया गया कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 27 से 22 नवंबर तक होगी. इसके बाद विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट का आयोजन एक से 29 दिसंबर तक किया जाएगा.
कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट लंबे समय तक प्रभावित रहा है. इतना ही नहीं कोरोना की वजह से भारत में आयोजित होने वाला t20 विश्व कप भी 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में आयोजित किया जाएगा. बीती मई में कोविड के कारण आईपीएल को इस तबीयत कर दिया गया था और अब 19 सितंबर से यूएई में उसका दूसरा चरण खेला जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Taliban के कब्जे के बावजूद Afghanistan में होगी घरेलू T20 लीग, क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)