एक दिसंबर को होगी BCCI की सलाना बैठक, गांगुली करेंगे अध्यक्षता
सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद यह बैठक हो रही है. बैठक बुलाने का अधिकार अध्यक्ष के पास है.
![एक दिसंबर को होगी BCCI की सलाना बैठक, गांगुली करेंगे अध्यक्षता BCCI annual general meeting on 1st of December, ganguly to head एक दिसंबर को होगी BCCI की सलाना बैठक, गांगुली करेंगे अध्यक्षता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/09212648/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक बोर्ड के मुख्यालय मुंबई में एक दिसंबर को होगी. अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाले नए अधिकारियों ने सभी राज्य संघों को इस बारे में सूचित कर दिया है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक दिसंबर को बैठक होने की पुष्टि की है.
गांगुली ने इससे पहले 31 अक्टूबर को कोलकाता में कहा था कि एजीएम नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है. गांगुली ने कहा था, "यह नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है. अंतिम तारिख अभी तय नहीं है."
गांगुली के पास एजीएम बुलाने का अधिकार
बीसीसीआई चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा था कि 23 अक्टूबर को आम बैठक होगी और फिर नए अध्यक्ष एजीएम के बारे में फैसला लेंगे. राय ने कहा था कि नए अध्यक्ष के पास एजीएम बुलाने का अधिकार होगा और उन्हें 21 दिन के भीतर ही एजीएम बुलानी होगी.
IND Vs BAN प्रीव्यू: बांग्लादेश को इतिहास रचने से रोकना चाहेगी टीम इंडिया
बता दें कि पिछले महीने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई को नया अध्यक्ष चुना गया है. गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी.
IND Vs BAN: इतिहास रचने के दो छक्के दूर हैं रोहित शर्मा, बेहद खास क्लब में होंगे शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)