INDvsSA: सुरेश रैना की मेहनत रंग लाई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए एक साल बाद टीम में वापसी
जोहानिसबर्ग टेस्ट में शानदार जीत की अगली सुबह ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: जोहानिसबर्ग टेस्ट में शानदार जीत की अगली सुबह ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
इसके साथ ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया स्टार सुरेश रैना की भी एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी हो गई है. हाल में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ सुरेश रैना ने योयो टेस्ट भी पास कर लिया था.
रैना ने ही हाल ही में खत्म हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेले 9 मुकाबलों में एक विस्फोटक शतक के साथ 314 रन बनाए थे. जिसमें कुल 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. सुरेश रैना साल 2017 में फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी20 टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें विदेशी ज़मीं पर एक बार फिर से मौका दिया गया है.
सुरेश रैना आईपीएल नीलामी में मौजूद नहीं हैं क्योंकि उन्हें चेन्नई की टीम ने पहले ही 11 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन कर लिया था. आईपीएल में वो धोनी और जडेजा के साथ रिटेन किए गए हैं.
सुरेश रैना की टीम में वापसी के साथ ही श्रेयस अय्यर की टीम से छुट्टी कर दी गई है.
टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज़ में भी कमान एक बार फिर से विराट कोहलरी के हाथ में रहेगी. उनके अलावा ओपनिंग का जिम्मा शिखर धवन, रोहित शर्मा, संभालेंगे. जबकि तीसरे ओपनर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ के रूप में केएल राहुल को भी टीम के साथ रखा गया है.
केएल राहुल को बीते दिन ही किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीज़न 11 के लिए 11 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है. इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना की वापसी के अलावा, खुद कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज़ हैं.
वहीं स्पिन अटैक का जिम्मा शॉर्टर फॉर्मेट में एक बार फिर से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के युवा कंधों पर है. तेज़ गंदबाज़ी का जिम्मा टेस्ट के स्टार भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर निभाएंगे.
जयदेव उनादकट को आज ही बतौर गेंदबाज़ आईपीएल इतिहास की सबसे मोटी रकम(11.5 करोड़) में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 18, 21 और 24 फरवरी को 3 मैचों की टी20 सीरीज़ जोहानसबर्ग, सेंचुरियन और केपटाउन में खेली जाएगी.
टीम इस प्रकार:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.