भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की शनिवार को अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्वारंटीन पीरियड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज मुख्य एजेंडा रहेंगी. इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल भी हिस्सा लेंगे.


सौरव गांगुली, जय शाह और अरूण धूमल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की देखरेख के लिये संयुक्त अरब अमीरात में हैं. तीनों मुख्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग में हिस्सा लेंगे.


बैठक में घरेलू सीजन को दोबारा शुरू करने पर भी चर्चा की जएगी. इस साल मार्च के बाद से इंडियन में कोविड 19 की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. हालांकि 2020-21 के घरेलू सत्र को कोविड 19 की वजह से छोटा किया जाएगा.


लेकिन बैठक का मुख्य एजेंडा ऑस्ट्रेलियाई दौरा ही रहेगा. भारतीय क्रिकेट टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. तीनों फॉर्मेट के लिए कम से कम 28 खिलाड़ी, कोच और बाकी स्टॉफ विशेष विमान में एक साथ यात्रा करेंगे.


बीसीसीआई के सूत्र नेकहा, ''क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक मोटा-मोटा कार्यक्रम बनाया हुआ है जिसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है. इस पर भी चर्चा होगी और साथ ही इस पर भी कि 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में राहत संभव हो सकती है या नहीं.''


बीसीसीआई खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए क्वारंटीन पीरियड में कटौती चाहता है. सूत्र ने कहा, ''बीसीसीआई ने पहले ही क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग से राहत देने के लिये अपील की हुई है. और अगर इसमें ट्रेनिंग करने का विकल्प संभव हो पायेगा तो यह अच्छा होगा.''


चर्चा का एक अन्य विषय इग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला का कार्यक्रम है. हालांकि विशेषज्ञ त्योहारों के दिनों में कोविड-19 मामलों के बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं तो बीसीसीआई अभी केवल कई योजनायें ही बना सकता है.


इंग्लैंड दौरे का आयोजन आईपीएल की तरह ही यूएई में होने की संभावना भी है. बीसीसीआई ने यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ हाल ही में एक समझौते पर साइन भी किए हैं.



पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट को अलविदा कहा


IPL 2020: दिल्ली कैपिटल के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं कोच पोंटिंग, CSK के खिलाफ मैच से पहले किया यह दावा