Indian Cricket Team: बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की अहम बैठक 7 जून को होने वाली है. इस बैठक में कई अहम फैसले संभव है.दरअसल, फिलहाल भारतीय क्रिकेटरों को किसी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा रिटायर भारतीय क्रिकेटर भी किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की बैठक में इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. रिटायर भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति मिल सकती है.
इन मुद्दों पर होगी बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की बैठक?
इसके अलावा कई अन्य फैसलों पर मुहर लग सकती है. भारतीय टीम के एशियन खेलों में भाग लेने के मुद्दे पर आखिरी फैसला संभव है. साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉपी में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू करने पर फैसला हो सकता है. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू किया. अब भारत के घरेलू टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया जा सकता है. 7 जून को होने वाली बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की बैठक में इस पर सहमति बन सकती है. वहीं, भारतीय मैचों के मीडिया और स्पॉन्सरशिप राइट्स पर बड़ा फैसला संभव है. फिलहाल, भारत में होने वाले मैचों के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. जबकि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स हॉटस्टार के पास है. हालांकि, आईपीएल मैचों के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास है.
बीसीसीआई अपेक्स कमिटी की बैठक में किस-किस मु्द्दे पर होगी बात?
1- रिटायर भारतीय क्रिकेटरों के विदेशी लीगों में खेलने पर.
2- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉपी में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू करने पर.
3- भारतीय मैचों के मीडिया और स्पॉन्सरशिप राइट्स पर.
4- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टूर पैकेज पर.
5- क्रिकेट वर्ल्ड कप से मैदानों के पुनर्निर्माण पर.
6- भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेटरों के कॉन्ट्रेक्ट से संबंधित मुद्दों पर.
ये भी पढ़ें-