(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BCCI: अजीत अगरकर ने कैसे तय किया सबसे तेज 50 विकेट लेने से लेकर चीफ सिलेक्टर बनने तक का सफर?
Ajit Agarkar: अजीत अगरकर के नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं. इस खिलाड़ी ने सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है. अजीत अगरकर ने महज 23 वनडे मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया था.
Ajit Agarkar Profile: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर बन गए हैं. लेकिन क्या आप अजीत अगरकर के क्रिकेटर से चीफ सिलेक्टर बनने तक के सफर के बार में जानते हैं? दरअसल, अजीत अगरकर के नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं. इस खिलाड़ी ने सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है. अजीत अगरकर ने महज 23 वनडे मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया था. इससे कम मैचों में किसी भारतीय गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया है. इसके अलावा वह वनडे मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है.
ऐसा रहा है अजीत अगरकर का करियर
वहीं, अजीत अगरकर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 26 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए 191 वनडे मैच और 4 टी20 मैच खेले. जबकि इस ऑलराउंडर ने आईपीएल के 42 मुकाबले खेले. अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट झटके. इस फॉर्मेट में अजीत अगरकर की इकॉनमी 3.39 की रही. जबकि स्ट्राइक रेट 83.74 और एवरेज 47.33 की रही. अजीत अगरकर ने 191 वनडे मैचों में 288 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इस फॉर्मेट में अजीत अगरकर की इकॉनमी 5.07 जबकि स्ट्राइक रेट 32.93 की रही.
भारत के अलावा इन टीमों के लिए खेले अजीत अगरकर...
अजीत अगरकर ने आईपीएल के 42 मुकाबले खेले. इन 42 मैचों में इस ऑलराउंडर ने 29 विकेट झटके. आईपीएल में अजीत अगरकर की इकॉनमी 8.83 की रही. जबकि स्ट्राइक रेट और एवरेज क्रमशः 26.97 और 39.69 रही है. टेस्ट फॉर्मेट में अजीत अगरकर की बेस्ट बॉलिंग फिगर 41 रन देकर 6 विकेट है. जबकि वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 42 रन देकर 6 विकेट है. बहरहाल, अब अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर के तौर पर दिखेंगे. इससे पहले वह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे.अजीत अगरकर भारतीय टीम के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मिडिलसेक्स, मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स और वार्न वारियर्स के लिए खेले.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल? जानिए