BCCI & Bihar Cricket Association: सोमवार को बीसीसीआई ने एक बड़ा एलान किया है. दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं, बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का पर्यवेक्षक बनाया गया है.


महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेंगे बराबर पैसे


इससे पहले पिछले दिनों बीसीसीआई ने मेंस और वीमेंस क्रिकेटर के बीच असमानता को खत्म करते हुए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया था. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अब टेस्ट में 15 लाख रुपये, वनडे मैच में छह लाख और टी-20 मैचों में तीन लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. दरअसल, बीसीसीआई के इस फैसले का शाहरूख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने स्वागत किया.






'दिल खुश हो गया ये पढ़कर...'


वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल खुश हो गया ये पढ़कर, बीसीसीआई जय शाह ये बेहतरीन निर्णय है. इससे महिलाएं क्रिकेट को आगे प्रोफेशनल करियर के रूप में चुनेंगी. इसके अलावा प्रीति जिंटा, आयुष्मान खुराना, दिया मिर्जा समेत कई कलाकारों ने ट्वीट किया और इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की. इसके अलावा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी बीसीसीआई सचिव जय शाह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया और तालियों वाली इमोजी के जरिए इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की थी.


यह भी पढ़ें :


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली-रोहित को मिल सकता है आराम, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल


IND vs BAN: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला पूर्व कीवी कप्तान का समर्थन, कही यह बड़ी बात