भारतीय महिला क्रिकेट टीम से विवाद के लगभग एक साल बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रमेश पोवार को भारत ए टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त कर दिया गया है.


अब से लगभग एक साल पहले साल 2018 में रमेश पोवार का भारतीय महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद उनकी टीम से छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन अब उन्हें जूनियर पुरुष भारतीय टीम के साथ जोड़ दिया गया है.

पिछले साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार मिली थी. जिसके बाद ये कहा गया था कि कोच रमेश पोवार और मिताली राज के बीच विवाद है.

भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे खेले रमेश पोवार दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पांच वनडे और दो चार दिवसीय होम सीरीज़ के दौरान टीम में ये अहम भूमिका निभाएंगे.

सीरीज़ का कार्यक्रम:
पहला वनडे 29 अगस्त को जबिक दूसरा 31 अगस्त को खेला जाएगा. तीसरा वनडे दो जबकि चौथा वनडे चार सितंबर को खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. सभी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

शुरुआती तीन मैचों में इंडिया ए की अगुवाई मनीष पांडेय जबिक आखिरी के दो मैचों में टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे.