हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगा था. उनपर आरोप था कि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई जाने के लिए बीसीसीआई सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों लिए चार्टर फ्लाइट्स का इंतजाम कर रहा है और महिला क्रिकेट टीम के लिए ऐसा नहीं किया जा रहा है. हालांकि, अब भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि बीसीसीआई ने उनके लिए भी चार्टर फ्लाइट्स का इंतजाम किया है. 


हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट लिखा, "इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई पहुंचने के लिए बीसीसीआई ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के लिए चार्टर फ्लाइट्स की व्यवस्था की है. दूरी और अपनी सहूलियत को देखते हुए खिलाड़ियों ने अपने हिसाब से फैसला लिया है." दोनों टीमें जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली हैं. दौरे पर जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचना है जहां वे इंग्लैंड जाने से पहले दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन रहेंगे.






मिताली राज ने भी की बीसीसीआई की तारीफ 


इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत के पुरुष क्रिकेटर्स को मुंबई तक पहुंचाने के लिए चार्टर फ्लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों को खुद से आने के लिए कहा गया है. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी ट्वीट कर बीसीसीआई की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, "ऐसे दौर में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने शानदार काम किया है."






यह भी पढ़ें- 


बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच


पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया 'ट्वीट फैमिली', कहा- आपदाकाल में दुबक कर बैठे हैं सभी