IND vs SL ODI Series, Rohit Sharma: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया. आज भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया की नजर मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. जबकि दाशुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. भारत और श्रीलंका की टीम टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
गुवाहाटी में 7 जनवरी को मिलेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी
वहीं, वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ियों को 8 जनवरी को गुवाहाटी में मिलने की बात कही है. इस दौरान भारतीय टीम के तकरीबन सभी खिलाड़ी होंगे. भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या समेत टीम के बाकी खिलाड़ी आखिरी टी20 मैच के बाद सीधे गुवाहाटी जाएंगे. दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज से रोहित शर्मा करेंगे वापसी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा वापसी करेंगे. दरअसल, रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद भारतीय टीम के नियमित कप्तान को टीम से बाहर होना पड़ा था. फिलहाल, विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज से वापसी करेंगे. बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ मैदान पर उतरेगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-