एक्सप्लोरर
Advertisement
BCCI Awards: जानिए किन खिलाड़ियों को मिले कौन- कौन से अवॉर्ड, बुमराह और पूनम यादव का रहा जलवा
बीसीसीआई ने मुंबई में कल इस इवेंट का आयोजन किया जहां जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए दिया गया तो वहीं महिला क्रिकेट टीम की तरफ से ये अवॉर्ड पूनम यादव को मिला.
रविवार को बीसीसीआई अवॉर्ड्स का एलान किया गया और इस दौरान जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड यानी की पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर को दिया जाता है. मुंबई में बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड का आयोजन किया गया था. इस दौरान महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव को बेस्ट महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन अवॉर्ड्स का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया.
बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था और उसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा. बुमराह अब तक पूरे 5 विकेट दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ले चुके हैं और वो ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान निभाया था.POLLY UMRIGAR AWARD BEST INTERNATIONAL CRICKETER- MEN#NAMAN pic.twitter.com/Z05DDz1NGq
— BCCI (@BCCI) January 12, 2020
वहीं हाल ही में अर्जुना अवॉर्ड से सम्मानित हुई पूनम यादव को ये अवॉर्ड दिया गया. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइन अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.BEST INTERNATIONAL CRICKETER - WOMEN#NAMAN pic.twitter.com/u2Kjll1N8r
— BCCI (@BCCI) January 12, 2020
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम की अगर बात करें तो श्रीकांत को वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ 38 रनों की पारी खेलने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. वहीं वो टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. जबकि साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान वो भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं. अंजुम चोपड़ा की अगर बात करें तो वो पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 वनडे मैच खेले हैं. चोपड़ा का करियर 17 साल लंबा रहा है.BCCI LIFE TIME ACHIEVEMENT AWARD FOR WOMEN She is the first Indian to play 100 WODIs.#NAMAN pic.twitter.com/6OM45MkEt7
— BCCI (@BCCI) January 12, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion