रविवार को बीसीसीआई अवॉर्ड्स का एलान किया गया और इस दौरान जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड यानी की पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर को दिया जाता है. मुंबई में बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड का आयोजन किया गया था. इस दौरान महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव को बेस्ट महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन अवॉर्ड्स का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया.



बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था और उसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा. बुमराह अब तक पूरे 5 विकेट दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ले चुके हैं और वो ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान निभाया था.



वहीं हाल ही में अर्जुना अवॉर्ड से सम्मानित हुई पूनम यादव को ये अवॉर्ड दिया गया. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइन अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.



1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम की अगर बात करें तो श्रीकांत को वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ 38 रनों की पारी खेलने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. वहीं वो टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. जबकि साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान वो भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं.

अंजुम चोपड़ा की अगर बात करें तो वो पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 वनडे मैच खेले हैं. चोपड़ा का करियर 17 साल लंबा रहा है.