नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने के बैन के बाद बीसीसीआई ने भी बड़ा फैसला लिया है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज ये साफ कर दिया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल 2018 का हिस्सा नहीं होंगे.
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बयान देते हुए कहा, 'सभी फ्रेंचाइज़ियों को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के रिपलेस्टमेंट तैयार कर लेने चाहिए क्योंकि वो दोनों खिलाड़ी इस सीज़न आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.'
इसके साथ ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आईपीएल में खेलने को लेकर संशय के बादल छंट गए है. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल सीज़न 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
आपको बता दें कि आज ही सनराइज़र्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर ये एलान किया था कि इस सीज़न डेविड वॉर्नर उनके कप्तान नहीं होंगे. खुद वॉर्नर ने इस पद से इस्तीफा दिया है. जबकि उनके खेलने को लेकर उन्होंने कोई भी बात सपष्ट नहीं की थी.
जबकि राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले ही अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी के पद से हटा दिया था. उनके स्थान पर राजस्थान ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. लेकिन उन्हें इसका इंतज़ार था कि इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल क्या फैसला लेती है.
आपको बता दें कि बॉल टेम्परिंग विवाद में बीते दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के चीफ जेम्स सदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी थी और ये एलान किया था कि अगले 24 घंटे में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ फैसला लिया जाएगा.
इससे पहले इस विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कप्तानी और उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है. वहीं आईसीसी ने स्मिथ को मैच फीस का 100% और एक मैच का बैन लगाया. जबकि बैनक्राफ्ट को मैच फीस का 75 और तीन डीमैरिट पॉइंट्स की सजा मिली है.
टेम्परिंग विवाद के बाद बेनक्रॉफ्ट के साथ कप्तान स्मिथ ने भी इस पर माफी मांगी थी. माफी मांगते हुए स्मिथ ने कहा, 'मैदान पर जो कुछ भी हुआ हमें इसके बारे में जानकारी थी, हमने इसके बारे में बात की और सोचा था कि इससे हमें फायदा होगा. मुझे इस पर बिल्कुल भी गर्व नहीं है."