BCCI New Selection Committee: चीफ सेलेक्टर के लिए वेंकटेश प्रसाद को नहीं किया गया शॉर्टलिस्ट, चेतन शर्मा का दोबारा चुना जाना तय
Venkatesh Prasad: वेंकटेश प्रसाद ने साउथ जोन से इस पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार होने के बावजूद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज के नाम को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया.
Chetan Sharma, BCCI New Selection Committee: बीसीसीआई और क्रिकेट सलाह समिति ने चयनकर्ता पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को शॉर्टलिस्ट नहीं किया. बीसीसीआई और क्रिकेट सलाह समिति की इस फैसले पर जानकार हैरानी जता रहा हैं. दरअसल, वेंकटेश प्रसाद ने साउथ जोन से इस पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार होने के बावजूद शॉर्टलिस्ट नहीं किया. बहरहाल, ऐसा तकरीबन तय माना जा रहा है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति अगले 2 साल के लिए फिर चुनी जाएगी.
बीसीसीआई ने चेतन शर्मा के अलावा इन उम्मीदवारों को किया शॉर्टलिस्ट
चेतन शर्मा
हरविंदर सिंह
अजय रात्रा
शिव सुंदर दास
श्रीधरन शरथ
कोन्नोर विलियम्स
सलिल अंकोला
चेतन शर्मा के अलावा और कौन-कौन होंगे?
दरअसल, बीसीसीआई के कुल 5 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए तकरीबन 200 से ज्यादा दावेदारों ने अप्लाई किया था. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की हार के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली 4 सदस्यीय चयन समिति को भंग कर दिया गया था, लेकिन एक बार चेतन शर्मा की अगुवाई में चयन समिति बनना तय माना जा रहा है. चेतन शर्मा के अलावा हरविंदर सिंह टीम का हिस्सा होंगे. चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह के अलावा बाकी नामों पर नजर डालें तो अजय रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों के अलावा 12 वनडे मैच खेले हैं. अजय रात्रा हरियाणा के लिए टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इसके अलावा अजय रात्रा 99 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. अजय रात्रा की उम्र 41 साल है. इस तरह वह इस चयन समिति के सबसे युवा सदस्य होंगे.
ये भी पढ़ें-
क्या पाक टीम से बाहर होंगे बाबर रिज़वान? शाहिद अफरीदी के बयान के बाद सामने आए ऐसे रिएक्शन