BCCI अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में टी-20 खेलने वाले खिलाड़ियों को भी कर सकता है शामिल, इस शर्त को किया जाएगा लागू
अभी तक बीसीसीआई उन्हीं खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करता है, जो कम से कम 7 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेल चुके हों.
![BCCI अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में टी-20 खेलने वाले खिलाड़ियों को भी कर सकता है शामिल, इस शर्त को किया जाएगा लागू BCCI can also include players playing T20 in its central contract BCCI अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में टी-20 खेलने वाले खिलाड़ियों को भी कर सकता है शामिल, इस शर्त को किया जाएगा लागू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/08040807/886315-801613-team-india-indian-cricket-team-afp-031419.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बदलाव का जल्द ऐलान कर सकती है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ऐसा होने से कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल सकती है. नए कॉन्ट्रेक्ट में उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है, जो भारत की तरफ से सिर्फ टी-20 मैच ही खेल रहे हैं. अभी तक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने कम से कम 7 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेले हों. ऐसे में अगर बदलाव हुआ, तो टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की किस्मत भी खुल सकती है. हालांकि इसके लिए भी एक शर्त का प्रावधान किया गया है.
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शामिल
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस कॉन्ट्रेक्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जो कम से कम 10 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हों. अभी तक बीसीसीआई उन्हीं खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करता है, जो कम से कम 7 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेल चुके हों. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित की गई प्रशासकों की समिति के कार्यकाल में बीसीसीआई ने टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से इनकार कर दिया था. अब बोर्ड इस मामले में अपना रुख बदल सकता है.
कितने भागों में बंटा होता है सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट चार श्रेणियों में बांटा जाता है. इसे बोर्ड द्वारा हर साल जारी किया जाता है. खिलाड़ियों को प्रदर्शन और नियमों के आधार पर इसमें शामिल किया जाता है. इसमें A+, A, B, C श्रेणियां होती हैं. A+ श्रेणी में शामिल किए गए खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए की राशि मिलती है. A श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. B श्रेणी के खिलाड़ी सालाना 3 करोड़ रुपए प्राप्त करते हैं. आखिरी C श्रेणी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं.
वर्तमान में कौन से खिलाड़ी किस श्रेणी में शामिल हैं
फिलहाल A+ ग्रेड में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. A ग्रेड में आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन और ऋषभ पंत हैं. B ग्रेड में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल हैं. ग्रेड C में केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)