श्रेयस की वापसी, विराट-रोहित पर लटकी है तलवार? BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किसे मिलेगी जगह, कौन होगा बाहर
BCCI Central Contract: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी की उम्मीद की जा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

BCCI Central Contract List 2025 Sheyas Iyer: पिछले दिनों BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का विषय चर्चा में रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसी सप्ताह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर सकता है, जिसमें श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है. अय्यर को पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण सेंट्रल कॉट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI सचिव देव जीत सैकिया (BCCI Secretary Devajit Saikia) 29 मार्च को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की चर्चा के संबंध में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से मीटिंग कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर की वापसी, ईशान किशन का क्या होगा?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार श्रेयस अय्यर को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने जा रहा है, लेकिन ईशान किशन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. याद दिला दें कि पिछले वर्ष ईशान को भी डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाए या नहीं, इसको लेकर अब भी चर्चा जारी है.
A+ कैटेगरी पर मचा है बवाल
पिछले दिनों बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ कैटेगरी पर बवाल मचा हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की इस कैटेगरी से छुट्टी की जा सकती है. मगर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद तीनों सीनियर क्रिकेटरों की A+ कैटेगरी में जगह पक्की लग रही है. बता दें कि इस कैटेगरी में शामिल क्रिकेटरों को BCCI सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह देती है.
श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन का तोहफा
श्रेयस अय्यर पर गौर करें तो उन्हें शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिलने जा रहा है. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले पांच मैचों में 48.60 के बढ़िया औसत से 243 रन बनाए थे.
Read More Here:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

