Shikhar Dhawan: टीम इंडिया ने नहीं छोड़ी है शिखर धवन से उम्मीद, वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिल सकती है जगह; जानें कैसे मिला यह इशारा
BCCI Central Contracts: BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शिखर धवन ने अपनी जगह बरकरार रखी है. इससे संकेत मिलते हैं कि वह BCCI उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित कैंडिडेट मान रहा है.
Shikhar Dhawan Chance in WC 2023: शिखर धवन फिलहाल भारतीय टीम से भले ही बाहर चल रहे हों लेकिन उनके वनडे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल रहने के पूरे-पूरे आसार हैं. यह इशारा BCCI की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से मिल रहा है. BCCI ने इस लिस्ट में अपने पिछले कॉन्ट्रैक्ट्स के सात खिलाड़ियों को बाहर किया है लेकिन शिखर धवन को ग्रेड-सी में बनाए रखा है. यानी साफ है कि BCCI उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए संभावित कैंडिडेट के तौर पर देख रहा है.
शिखर धवन लंबे अरसे से टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह पिछले पूरे साल केवल वनडे मुकाबलों में ही नजर आए हैं. हालांकि इस साल हुई तीन वनडे सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई थी. इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है लेकिन BCCI की नए सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट्स ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है.
क्यों मिल सकती है वनडे वर्ल्ड कप में जगह
शिखर धवन जब पिछली तीन वनडे सीरीज से बाहर थे तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह शुभमन गिल और ईशान किशन को तैयार करना चाहता है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों को पिछली श्रृंखलाओं में मौका भी दिया गया लेकिन यहां शुभमन गिल तो असर छोड़ने में कामयाब रहे लेकिन ईशान किशन भरोसा नहीं जीत सके. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जरूर जड़ा लेकिन इसके अलावा वह अन्य मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे.
फिर, शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वैसा रंग नहीं जमा सके जो उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जमाया था. टीम इंडिया को यह सीरीज गंवानी पड़ी थी. ऐसे में संभव है कि भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक अनुभवी और थोड़े भरोसेमंद बल्लेबाज को वर्ल्ड कप में मौका दें. बता दें कि शिखर धवन ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें...
Shikhar Dhawan: भारतीय टीम की वनडे स्क्वाड से बाहर होने पर शिखर धवन ने क्या कहा?