BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में 11 खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, 9 प्लेयर्स को लगा झटका; जानें नई लिस्ट का पूरा लेखा-जोखा
BCCI Central Contracts: BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में काफी उलटफेर हुए हैं. कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रमोशन मिला है तो कुछ खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है.
BCCI Central Contracts 2023: BCCI इस साल के लिए अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट रिलीज़ कर चुका है. इस लिस्ट में कुल 26 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यहां 11 क्रिकेटर्स को फायदा हुआ हैं, वहीं 9 के लिए यह लिस्ट बेहद झटके वाली साबित हुई है.
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में 5 खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है, वहीं 6 युवा क्रिकेटर्स को इस लिस्ट में एंट्री दी गई है. इसी तरह दो खिलाड़ियों को डिमोशन भी मिला है, वहीं पिछली लिस्ट में शामिल 7 खिलाड़ी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर कर दिए गए हैं.
किन क्रिकेटर्स को मिला प्रमोशन?
1. रवींद्र जडेजा: ग्रेड-ए से ग्रेड-ए+
2. हार्दिक पांड्या: ग्रेड-सी से ग्रेड-ए
3. अक्षर पटेल: ग्रेड-बी से ग्रेड-ए
4. सूर्यकुमार यादव: ग्रेड-सी से ग्रेड-बी
5. शुभमन गिल: ग्रेड-सी से ग्रेड-बी
किन्हें मिली एंट्री?
ईशान किशन, दीपक हुडा, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं थे लेकिन इस बार इन 6 खिलाड़ियों को ग्रेड-सी में जगह दी गई है.
किन खिलाड़ियों का हुआ डिमोशन?
1. केएल राहुल: ग्रेड-ए से ग्रेड-बी
2. शार्दुल ठाकुर: ग्रेड-सी से ग्रेड-बी
किस-किस को होना पड़ा बाहर?
अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा पिछली बार ग्रेड-बी में शामिल थे. इस बार इन दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर कर दिया गया है. इनके साथ ही भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर को भी नए कॉन्ट्रैक्ट्स में जगह नहीं मिली है. यह 5 खिलाड़ी पिछले सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट्स में ग्रेड-सी में शामिल थे.
ऐसी है BCCI की नई सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ग्रेड-ए+ (7 करोड़ सालाना): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा
ग्रेड-ए (5 करोड़ सालाना): हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल
ग्रेड-बी (3 करोड़ सालाना): लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल.
ग्रेड-सी (1 करोड़ सालाना): शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें...
Shikhar Dhawan: भारतीय टीम की वनडे स्क्वाड से बाहर होने पर शिखर धवन ने क्या कहा?