BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ा बदलाव हो गया है. सौरव गांगुली अब बोर्ड के प्रेसीडेंट नहीं रहेंगे. उनकी जगह रोजर बिन्नी को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी है. बिन्नी का नाम नए प्रेसीडेंट के रूप में तय हो गया है और इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी. गांगुली के कार्यकाल में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय क्रिकेट में वापसी हुई थी. द्रविड़ को भारतीय पुरुष टीम का हेडकोच तो वहीं लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट अकादमी का प्रमुख बनाया गया था. अब सवाल उठ रहे हैं कि गांगुली के जाने के बाद इन दोनों का क्या होगा.


क्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी जगह बचा सकेंगे द्रविड़?


द्रविड़ जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं तब से लेकर अब तक लगातार वह आलोचना का शिकार हो रहे हैं. द्रविड़ की कोचिंग में लगातार कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है और कुछ ऐसे खिलाड़ी जो टीम के रडार पर थे दरकिनार किया गया है. टीम ने कुछ ऐसे मैच और सीरीज भी गंवाए हैं जिनको लेकर भी द्रविड़ आलोचकों के निशाने पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप उनके लिए अग्निपरीक्षा होने वाली है. यदि भारतीय टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा तो द्रविड़ के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्रविड़ को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.


NCA प्रमुख भी रहेंगे निशाने पर


लक्ष्मण ने जब से NCA की कमान संभाली है तब से लगातार खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर समस्याएं आ रही हैं. ताजा उदाहरण लिया जाए तो NCA ने चोट के कारण एशिया कप मिस करने वाले बुमराह को फिट घोषित किया जाए. एक ही सीरीज खेलने के बाद बुमराह फिर से चोटिल हो गए और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. बुमराह जैसे खिलाड़ी को लेकर इस तरह की लापरवाही भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है. दीपक चाहर हाल ही में लगभग चार महीने बाद मैदान पर लौटे थे, लेकिन वह भी फिर से चोटिल हो गए. 


यह भी पढ़ें:


Cricket को T20 फॉर्मेट ने बना दिया महंगे खेलों में से एक, जानें कैसे खिलाड़ियों को 2500 रुपये से 20 करोड़ तक का मिलने लगा कॉन्ट्रैक्ट


T20 World Cup: चोटिल बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल होंगे बैकअप