नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है लेकिन अब बीसीसीआई ने सीरीज में एक बड़ा बदलाव किया है.
दरअसल बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के समय में बदलाव किया है. मौसम को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने मोहाली (10 दिसंबर) और धर्मशाला (13 दिसंबर) में खेले जाने वाले मैचों के समय को बदला है.
अब यह दोनों मैच अपने पूर्व निर्धारित समय से दो घंटे पहले शुरु हो जाएगा. इससे पहले मैच शुरु होने का समय दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर था लेकिन उत्तर भारत के मौसम को ध्यान में रखते हुए अब ये दोनों मैच सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा.
बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई ने दोनों मेजबान संघों हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और पंजाब क्रिकेट संघ से मशविरा करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैच के समय में बदलाव किया है.’’
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापट्टनम में 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच के समय में बीसीसीआई ने कोई बदलाव नहीं किया है.