IND Vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला दिल्ली के प्रदूषण की वजह से चर्चा बना था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस बात को कबूल किया है कि बीते रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच के दिन दिल्ली में हालात काफी मुश्किल थे.

दिल्ली में प्रदूषण के कारण इस मैच के आयोजन भी सवाल खड़ो हो गया था. लेकिन अंतत मैच हुआ और बांग्लादेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 7 विकेट से मात दी. गांगुली ने इस मैच के बाद ट्वीट किया और मुश्किल स्थिति में मैच खेलने के लिए दोनों कप्तानों का शुक्रिया अदा किया.

पूर्व कप्तान ने ट्वीट किया, "रोहित शर्मा, बांग्लादेश, दोनों टीमों का मुश्किल स्थिति में खेलने के लिए शुक्रिया. शाबाश बांग्लादेश." दीपावली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति देखने को मिलती है जिसके कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने रचाई दूसरी शादी, तस्वीर की शेयर


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार और एक अन्य खिलाड़ी ने मैदान पर उल्टी भी की थी. बता दें कि दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को हराया है.

IND Vs BAN: दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले पर मंडरा रहे हैं बारिश के बादल


भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर राजकोट में खेला जाएगा. हालांकि दूसरे मुकाबले पर भी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं.