कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं. बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली भी मार्च के दूसरे हफ्ते से ही कोलकाता में अपने घर पर ही मौजूद हैं. लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते के दौरान गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट की यादों को फैंस के साथ शेयर किया है. गांगुली ने 1996 में लॉर्डस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच के ट्रेनिंग की फोटो शेयर की है.


गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 को पदार्पण किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में गांगुली ने 131 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इतना ही नहीं गांगुली पहले दोनों टेस्ट में शतक लगाने वाले इंडिया के दूसरे खिलाड़ी बने थे.



गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह पदार्पण मैच से पहले ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ गांगुली ने लिखा, "यादें, 1996 में पदार्पण मैच से एक दिन पहले लॉर्ड्स पर ट्रेनिंग."


गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले. वह भारत के सफलतम कप्तानों में गिने जाते हैं. गांगुली भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 16 और वनडे में 22 शतक जड़े. गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा और वनडे में 11 हजार से रन दर्ज हैं.


सौरव गांगुली अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि 9 महीने के कार्यकाल में ही गांगुली के सामने कोरोना वायरस जैसी चुनौती आ गई है. सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि जब तक लोगों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा रहेगा तब तक क्रिकेट का आयोजन नहीं होगा.


'मालिक एक है तूने एलान कर दिया', स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने किया इस कविता का पाठ