भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का घर कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष गांगुली की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. करीब एक महीना पहले भी स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरे सामने आई थीं. लेकिन उस वक्त स्नेहाशीष गांगुली ने खुद सामने आकर उन खबरों को झूठा बताया था और अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी थी.
स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं. स्नेहाशीष गांगुली ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 39.59 के औसत के औसत से 2534 रन बनाए हैं. बता दें कि स्नेहाशीष के खराब फॉर्म की वजह से बाहर होने पर ही सौरव गांगुली को बंगाल के लिए रणजी मैच खेलने का मौका मिला था.