नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन को यह समझाने में कामयाब रहा है कि क्यों वह पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेल सकता. बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ कर दिया है कि वह बिना सरकार की अनुमति के पाकिस्तान में वनडे चैंपियनशिप के मैचों में हिस्सा नहीं लेगा.


बीसीसीआई अधिकारियों ने दावा किया कि बोर्ड के वकीलों ने आईसीसी के सामने पूरी स्थिति को बयान किया और क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने भी इस बात को समझा है. अधिकारी ने कहा, ''हमारे वकीलों ने आईसीसी से कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले हमें सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है. अगर हमें अनुमति नहीं मिलती तो हम कैसे खेल सकते हैं. यह सिर्फ आईसीसी के सामने पूरे हालात बयां करने के बारे में था.''


दोनों टीमों में बराबर बांटे जाएंगे प्वाइंट्स


इसके बाद आईसीसी की टेक्निकल टीम ने तय किया है कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला नहीं होगा और दोनों टीमों को बराबर प्वाइंट दे दिए जाएंगे. भारत और पाकिस्तान की बीच चैंपियनशिप के छठे राउंड में जुलाई-नवंबर के दौरान मैच होने तय थे. लेकिन आईसीसी ने बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद ये सीरीज नहीं हो सकती.


इससे पहले पीसीबी चीफ एहसान मनी ने भी साफ किया था कि उनके बोर्ड को आगे बढ़ने के लिए बीसीसीआई के साथ हाथ मिलाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ''हमें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बीसीसीआई इसके बारे में कुछ नहीं सोच रहा. हमें बीसीसीआई के बिना ही आगे चलना होगा और अब हमें उनकी जरूरत नहीं है.''


मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, घुटने की चोट के साथ खेला 2015 का वर्ल्ड कप